छपरा, दिसम्बर 19 -- कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सीमावर्ती जिले में भी एसआईटी कर रही है छापेमारी सीनियर एसपी लगातार इस कांड की समीक्षा भी कर रहे हैं,एस आईटी गिरफ्तार लोगों से कर रही है पूछताछ सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्य पर पुलिस अपराधियों तक पहुंच गई छपरा, हमारे संवाददाता। जिले में बुधवार की रात में हुए चर्चित डॉक्टर अपहरण के प्रयास में शामिल अपराधियों का नेटवर्क हरियाणा से जुड़ा हुआ है। इस बिंदु के सामने आने के बाद एसआईटी ने कार्रवाई तेज कर दी है। इधर इस मामले में अपहरण की सुपारी देने वाले एक डॉक्टर समेत छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें पुलिस मुठभेड़ में घायल दो अपराधी भी शामिल हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच का सबसे अहम बिंदु यह है कि डॉक्टर को फिरौती क...