कटिहार, सितम्बर 13 -- कटिहार। डीएस कॉलेज के बीएड विभागाध्यक्ष डॉ मोहम्मद अजीजुल इस्लाम को एजुकेशनल डेवलपमेंट काउंसिल पटना द्वारा शिक्षक दिवस पर 8 सितंबर को जेडी वीमेंस कॉलेज पटना में आयोजित कार्यक्रम में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर उपेंद्र प्रसाद सिंह और उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर एनके अग्रवाल ने शिक्षक प्रशिक्षण के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए गुरु शिक्षा सम्मान 2025 से सम्मानित किया। विदित है कि उनके निर्देशन में 20 छात्रों ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। इतना ही नहीं सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चलकर हिस्सा लेते आए हैं। उनकी उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ प्रशांत कुमार, डॉ अनवर हुसैन, प्रोफेसर मृणाल चक्रवर्ती, प्रोफेसर बिन्टू कुमार रवि, प्रोफेसर अनिल कुमार, प्रोफेसर प्रशांत कुमार, प्रोफेसर अम्मार अशरफ, शंभू क...