सिद्धार्थ, जुलाई 13 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ थाना के शोहरतगढ़ कस्बा में मौजूद एक बड़े अस्पताल के डायरेक्टर और पेट्रोल पंप मालिक की कार शुक्रवार रात में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने रोक कर लूटने का प्रयास किया था। डायरेक्टर ने कार को तेजी से कट कर खुद को बचा लिया था। पुलिस को तहरीर दे दी गई थी। पुलिस ने अब तक केस दर्ज नहीं किया है। वह जांच करने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। शुक्रवार रात करीब नौ बजे डॉ.अंसारी हॉस्पिटल के डायरेक्टर और एक पेट्रोल पंप के मालिक एजाज अंसारी पेट्रोल पंप से अपनी कार से शोहरतगढ़ कस्बा स्थित घर वापस आ रहे थे। मड़वा के अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास सुनसान जगह पर दो नकाबपोश बदमाशों ने सड़क पर बाइक खड़ी कर कार रोक ली। वह कार का दरवाज खोलते तभी सूझ बूझ दिखाते हुए एजाज ने कार को सड़क के किनारे से तेजी कट क...