सिद्धार्थ, जुलाई 12 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शोहरतगढ़ थाना के शोहरतगढ़ कस्बा में मौजूद एक बड़े अस्पताल के डायरेक्टर और पेट्रोल पंप मालिक की कार को बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया लेकिन डायरेक्टर ने कार को तेजी कट कर खुद को बचा लिया। पुलिस को तहरीर दे दी गई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में लग गई है। शुक्रवार रात करीब नौ बजे डॉ अंसारी हॉस्पिटल के डायरेक्टर और अंसार पेट्रोल पंप के मालिक एजाज अंसारी पेट्रोल पंप से अपनी कार से घर वापस आ रहे थे। मड़वा के अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास सुनसान जगह पर नकाबपोश बदमाशों ने सड़क पर बाइक खड़ी कर कार रोक ली। वह कार का दरवाज खोलते तभी सूझ बूझ दिखाते हुए एजाज ने कार को सड़क के किनारे से तेजी कट किया और जान बचा कर भाग निकले। नकाबपोश भी फरार हो गए। पीड़ित ने 112 को सूचना दी तो पुलिस पहुंच गई...