शामली, जुलाई 2 -- राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस एवं चार्टर्ड अकाउंटेन्ट दिवस पर नगर पालिका शामली में डॉक्टर्स व चार्टर्ड अकाउंटेन्ट का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सोमवार को नगर पालिका परिसर आयोजित डॉक्टर्स व चार्टर्ड अकाउंटेन्ट का सम्मान समारोह का शुभारंभ चेयरमैन अरविन्द संगल ने किया। उन्होने कहा कि मानव जब किसी रोग से ग्रसित हो तो चिकित्सक ही ईश्वरीय रूप में उस रोग का उपचार करते है। उनकी यह मानव सेवा रोगियों के प्रति करूणा एवं शुश्रूषा ही नवजीवन प्रदान करती है। चिकित्सक समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है, वह वास्तव में भगवान के भेजे गए देवदूत हैं। उनके द्वारा राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस व चार्टर्ड अकाउंटेन्ट दिवस के अवसर पर शहर की दो प्रमुख संस्थाओं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व नेशनल इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन दोनो संस्थाओं से वरिष्ठता के आधार पर कुल 10 ड...