रामगढ़, जुलाई 2 -- उरीमारी, निज प्रतिनिधि। डॉक्टर्स डे के अवसर पर सयाल में सहयोग क्लीनिक और लायंस क्लब भुरकुंडा के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें करीब 60 मरीजों का निःशुल्क जांच और दवाएं दी गई। शिविर का उद्घाटन डॉ योगेश जैन एवं डॉ एमके मंजुल ने संयुक्त रूप फीता काटकर किया। शिविर में रांची के सुप्रसिद्ध छाती रोग विशेषज्ञ डॉ योगेश जैन, रांची के डेंटल सर्जन डॉ रुचि सिंह और सयाल के डॉ एमके मंजुल ने अपना योगदान दिया। मौके पर लायंस क्लब भुरकुंडा की ओर से बेहतर सेवा के लिए चारों डॉक्टर को प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया l सम्मानित किए जाने वाले डॉक्टर में डॉ योगेश जैन (जैन चेस्ट केयर रांची), डॉ राजेश कुमार ( सीसीएल हॉस्पिटल भुरकुंडा), डॉ सौरभ प्रियदर्शी तिवारी डेंटल सर्जन एवं डॉक्टर रुचि सिंह डेंटल सर्जन...