रांची, जुलाई 1 -- रांची, संवाददाता। डॉक्टर्स डे पर सोमवार को सदर अस्पताल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार और समाजसेवी ज्योति शर्मा की उपस्थिति में अस्पताल के समर्पित चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। सिविल सर्जन ने डॉक्टरों की निस्वार्थ सेवा और जन स्वास्थ्य में उनके योगदान की सराहना की। ज्योति शर्मा ने डॉक्टरों को समाज का असली नायक बताया और उनके समर्पण को सलाम किया। समारोह में अस्पताल के स्टाफ, मरीज और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी डॉक्टरों को शॉल, प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। कार्यकम में डिप्टी सुपरिटेंट डॉ बिमलेश सिंह, डॉ पी सिंह, डॉ अशोक मुंडा, डॉ अखिलेश झा, डॉ स्टीफन, डॉ रवि राज, डॉ संतोष, डॉ पालक जसवाल, डॉ दीपंकर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...