बुलंदशहर, जुलाई 2 -- डॉक्टर्स डे अवसर पर मंगलवार को बुलंद चैरिटेबल ब्लड सेंटर के तत्वावधान में मातृछाया हॉस्पिटल परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 25 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। शिविर का आयोजन डॉ. कमल सोरेन, डायरेक्टर विजय शर्मा, विकास तोमर, रानू, मुकुल, कायनात के नेतृत्व में किया गया। शिविर में मातृछाया हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा. आशीष शर्मा, डा. मानसी सचदेव, डा. गुरवंश सिंह सचदेव, डा. गुरदीप राजन, डा. अमित पचौरी, डा. नुपुर गोविल आदि मौजूद रहे। सभी रक्तदाताओं को बुलंद चैरिटेबल ब्लड सेंटर की ओर से प्रमाण पत्र दिया गया। इस प्रमाण पत्र के माध्यम से पारिवारिक सदस्य को जरूरत पड़ने पर ब्लड मिल जाएगा। शिविर में सभी प्रतिभागियों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...