बुलंदशहर, जुलाई 2 -- डॉक्टर्स-डे पर मंगलवार को रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स ने कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को सम्मानित किया। इस दौरान करीब 80 डॉक्टरों को सम्मानित करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किए। मेडिकल कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि आईएमए के अध्यक्ष डॉ. एसके गोयल, विशिष्ट अतिथि मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मनीषा जिंदल व वरिष्ठ व्यापारी अशोक कुमार मित्तल रहे। डॉ. एसके गोयल ने कहा कि डॉक्टर्स-डे सिर्फ सम्मान का अवसर नहीं है, बल्कि यह दिन हमें यह सोचने पर भी मजबूर करता है, कि डॉक्टरों को भी मानसिक और भावनात्मक समर्थन की जरूरत होती है। प्राचार्य डॉ. मनीषा जिंदल ने कहा कि हर दिन डॉक्टर दूसरों की भलाई के लिए काम करते हैं, लेकिन कई बार डॉक्टर खुद अपनी खुद की सेहत की अनदेखी कर बैठते हैं। डॉक्टर की जिम्मेदारी सिर्फ...