बोकारो, जुलाई 1 -- डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस, बोकारो शाखा सचिव राजन उपाध्याय की अगुवाई में रेलवे पॉली क्लिनिक में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रेलवे पॉली क्लीनिक के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सहायक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एचपी सिंह, डॉ इंजमामूल हक व होम्योपैथी चिकित्सक डॉ राजेश कुमार सहित सभी स्वास्थ्यकर्मियों को स्मृति स्वरूप पौधा, डायरी-कलम एवं मिठाई पैकेट भेंट किया गया। राजन उपाध्याय ने कहा कि डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्यकर्मी समाज की सेवा में सदैव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। उनके योगदान को शब्दों में व्यक्त करना संभव नहीं। उपस्थित सदस्यों ने चिकित्सकों को उनके समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के लिए धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी। सम्मान समारोह में मेंस कांग्रेस...