मऊ, जुलाई 2 -- मऊ। जिला संयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टर्स-डे पर मंगलवार को मरीजों को फल और पौष्टिक आहार का वितरण प्रभारी सीएमएस डॉ. सीपी आर्या की देखरेख में किया। प्रभारी सीएमएस डॉ. सीपी आर्या ने कहा चिकित्सक को भगवान का स्वरूप माना जाता है, इसलिए चिकित्सकों को भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन निष्ठा और ईमानदारी के साथ करना चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने कहा चिकित्सक दिनरात एक करके चिकित्सकीय कार्य करते हैं, इसलिए चिकित्सकों की सुविधा और सुरक्षा का भी पूरा इंतजाम किया जाना चाहिए। इस अवसर पर आईएमए के अध्यक्ष डॉ. एससी तिवारी, सेक्रेटरी डॉ. कंचनलता, डॉ. जेडआई उस्मानी, डॉ. एके रंजन, डॉ. गंगा सागर सिंह, डॉ. एन के सिंह, डॉ. आरआर चौहान, डॉ. सीएच साहनी, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. एसपी नारायण, डॉ. अशोक वर्मा आदि चिकित्सक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...