पूर्णिया, जुलाई 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सहयोग ने डॉक्टर्स डे पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। मौके पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बीसी रॉय का चिकित्सा क्षेत्र में अद्वितीय योगदान था। इस अवसर पर आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया गया। उन्होंने लोगों को स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से हाथ धोना, संतुलित भोजन करना, पर्याप्त नींद लेना और नियमित रूप से व्यायाम करना महत्वपूर्ण है। नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में आए लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक सलाह दिया गया। शिविर में सर्दी, जुकाम, बुखार, पेट, त्वचा, अर्थराइटिस, बाल झड़ने की समस्याएं के मरीज ज्यादातर देखे गए। कार्यक्रम में नंदन कुमार, राकेश कुमार, सहयोग सदस्य राजा ...