हाथरस, जुलाई 3 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। डॉक्टर्स डे के अवसर पर मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा समस्त प्रखंडों में डॉक्टरों एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसी क्रम में स्थानीय प्रखंड में नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों को परिषद पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में डॉक्टरों को अंगवस्त्र पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके सेवा भाव को नमन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय टीम के सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉक्टरों ने विश्व हिंदू परिषद की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज के प्रति सेवा कार्य को जब इस प्रकार से सम्मानित किया जाता है। तो और भी जोश के साथ सेवा करने की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकार...