गढ़वा, जुलाई 1 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शहर के चिनिया रोड स्थित मिलाप मेडिकल सेंटर में डॉक्टर्स डे पर मंगलवार को आयोजित शिविर में 102 मरीजों की जांच की गई। साथ ही उन्हें निःशुल्क दवा भी प्रदान की गई। निःशुल्क चिकित्सा शिविर में अपने स्वास्थ्य की जांच कराने को लेकर लोग सुबह से ही मिलाप मेडिकल सेंटर पहुंचने लगे थे। उक्त अवसर पर मरीजों ने पंजीकरण कराने के बाद डॉक्टरों से निःशुल्क परामर्श लिया। वहीं निःशुल्क दवा भी ग्रहण किया। शिविर में आए कई मरीजों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से उन्हें समय पर इलाज मिल जाता है। वहीं आर्थिक समस्या भी उत्पन्न नहीं होती है। उन्होंने कहा कि यह शिविर लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। कई लोग आर्थिक समस्या होने की वजह से अपना स्वास्थ्य जांच नहीं करा पाते हैं। उससे उनका मर्ज बढ़ता जाता है। वहीं संबंधित मरीज को काफी प...