पूर्णिया, जुलाई 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।डॉक्टर्स डे हर वर्ष एक जुलाई को डॉक्टरों के सम्मान में मनाया जाता है। यह दिन भारत के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय की स्मृति में मनाया जाता है। डॉक्टर डे के पावन अवसर पर मंगलवार को लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया के तत्वावधान में लायंस सेवा सदन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में क्लब के अध्यक्ष विशेष वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि यह आयोजन समाज के प्रति डॉक्टरों के योगदान को सम्मान देने और जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से किया जा रहा है। क्लब द्वारा शहरवासियों से अपील की गई है कि वे इस पुनित कार्य में भाग लें और अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर मानव सेवा में अपना यो...