मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर। शहर से सटी डॉक्टर्स कॉलोनी आज भी सड़क, नाला और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं को तरस रही है। एसकेएमसीएच के समीप स्थित इस मोहल्ले में डॉक्टरी पेशा और नर्सिंग के काम से जुड़ी करीब पांच हजार की आबादी बसी हुई है। पांच साल से अधिक से यहां सड़क नहीं है। नाले आधे-अधूरे ही छोड़ दिये गये हैं। घरों का पानी बाहर कच्ची सड़क पर बहता है। नालों के स्लैब टूटे होने की वजह से अक्सर हादसे होते रहते हैं। मोहल्ले में नलजल की भी सुविधा नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मरीजों की सेवा को समर्पित लोग किस परेशानी में यहां गुजर-बसर कर रहे हैं, इसपर जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक का ध्यान नहीं है। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल से सटे डॉक्टर्स कॉलोनी में रह रहे लोग कई स्तरों पर समस्याओं से जूझ रहे हैं। कॉलोनी के सुरेंद्र प्रसाद...