रामपुर, जुलाई 2 -- लायन्स क्लब ऑफ रामपुर लियोना ग्रेटर ने डॉक्टर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस के अवसर पर शहर के कुछ प्रतिष्ठित चिकित्सकों एवं सीए को उनके योगदान हेतु सम्मानित किया। लायन्स क्लब की टीम ने डॉ. यशेन्द्र मोहन भारद्वाज ,डॉ. कृतिका अजय ,डॉ. मीनू अग्रवाल सीए सागर अग्रवाल ,सीए सौरभ अग्रवाल ,सीए योगेश अग्रवाल को उनके कार्यालय पर जाकर उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सौंपा। कार्यक्रम का नेतृत्व क्लब की अध्यक्षा सीए अनुश्री अग्रवाल, सचिव नयना कक्कड़ गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रीति खनेजा द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्लब गीता अरोड़ा ,अक्षी अग्रवाल, जीतू सीदाना ,रुचि अग्रवाल, प्रिंसी अग्रवाल, शुभी अग्रवाल ,शुभांगी अग्रवाल , गीति गुप्ता ,कृतिका अग्रवाल ,अनामिका आदि उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...