सिद्धार्थ, दिसम्बर 3 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। इलाज की प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद की तरफ लोग पिछले कुछ वर्षों से लौट रहे हैं लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता से भनवापुर क्षेत्र के लोगों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। ब्लाक क्षेत्र में छह अस्पतालों में केवल दो पर ही डाक्टरों की तैनाती है। इतना ही नहीं इन अस्पतालों पर दवाओं की भी कमी है इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को चूरन देकर वापस कर दिया जाता है। क्षेत्र के ओम प्रकाश तिवारी, यशोदानंद पाण्डेय, मनोज कुमार, धनंजय आदि लोगों का कहना है कि ब्लाक क्षेत्र में राजकीय आयुर्वेद अस्पताल सिकटा, जूड़ीकुइयां, रमवापुर जगतराम, मल्हवार, सोहना व फत्तेपुर में संचालित हो रहा है। राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल रमवापुर जगतराम व सोहना में ही डाक्टरों की तैनाती है बाकी अस्पतालों का संचालन फार्मासस्टि के...