वाराणसी, मई 28 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में दो डॉक्टरों के बीच विवाद मामले में जांच कमेटी गठित हो गई है। गणित विभाग के पूर्व प्रोफेसर एके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। कमेटी एक सप्ताह में निदेशक को रिपोर्ट देगी। वहीं सर्जरी विभाग के प्रोफेसरों ने चेतावनी दी है कि 24 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो ऑपरेशन से जुडे कार्य प्रभावित कर देंगे। ज्ञात है कि ट्रॉमा सेंटर प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह और सर्जरी विभाग के प्रो. शशि प्रकाश मिश्रा के बीच सोमवार को तकझक हुई थी। मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल है। दोनों डॉक्टरों ने एक-दूसरे पर अभद्रता के आरोप लगाए थे। प्रो.शशि प्रकाश ने निदेशक से लिखित शिकायत भी की थी। इस पर निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने जांच कमेटी गठित की है। इसमें केमेस्ट्री विभाग के पूर्व प्रो...