भागलपुर, जून 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (एएसआई) के भागलपुर ब्रांच द्वारा आयोजित किए जा रहे सर्जिकल वीक के तहत शुक्रवार को मायागंज अस्पताल के सर्जरी विभाग में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस मौके पर जहां पटना से आए यूरोलॉजिस्ट डॉ. पीके सिन्हा ने अपनी टीम के साथ अस्पताल में भर्ती चार मरीजों की सर्जरी की। इस सर्जरी को विभाग के सेमिनार हॉल में बैठे चिकित्सकों ने सजीव प्रसारण के जरिए देखा। इस दौरान डॉ. पीके सिन्हा ने परक्यूटेनियस नेफ्रोलिथोटॉमी (पीसीएनएन) सर्जरी के जरिए किडनी के पथरी के एक मरीज का ऑपरेशन किया तो वहीं यूरोटेरोस्कोपी सर्जरी की, इसमें डॉक्टर ने दो मरीजों के मूत्रवाहिनी में एक पतली, लचीली दूरबीन डालकर गुर्दे की पथरी को निकाला। वहीं एक मरीज के प्रोस्टेट का ऑपरेशन टीयूआरपी यानी ट्रांसयूरैथ्रल रिसेक्शन ...