कुशीनगर, जून 8 -- पडरौना, निज संवाददाता। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जनपद शाखा कुशीनगर मेडिकल एसोसिएशन ने शनिवार को पडरौना में आपात बैठक की। इसमें शामिल डॉक्टरों ने बीते 22 मई को तमकुहीराज सीएचसी में प्रसव के बाद हुई प्रसूता की मौत को लेकर उसके परिजनों, समर्थकों व राजनैतिक व्यक्तियों की तररफ से किए जा रहे धरना-प्रदर्शन को गैरक़ानूनी बताया। इनका कहना था कि डॉक्टर के निलंबन और उनके खिलाफ़ एफआईआर व गिरफ्तारी की मांग अनुचित है। इससे आईएमएस से जुड़े कुशीनगर शाखा के सभी डॉक्टरों में आक्रोश है। यदि इस मामले में चिकित्सक के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्रवाई होती है तो संगठन के सभी डॉक्टर आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे। कुशीनगर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. ज्ञान प्रकाश राय ने कहा कि डॉक्टर समाज का एक जिम्मेदार व्यक्ति होता है। मेडिकल साइंस ने ...