दरभंगा, अगस्त 7 -- दरभंगा, । विश्व स्तनपान सप्ताह के छठे दिन दरभंगा मेडिकल कॉलेज के सामुदायिक चिकित्सा विभाग(पीएसएम ) के चिकित्सकों ने बुधवार को ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र, कल्याणपुर के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती एवं धात्री माता को गर्भावस्था में पोषण, स्तनपान एवं शिशु पोषण का सलाह दिया गया। एक अन्य टीम ने सोनकी के अनुसूचित जाति बहुल टोले में शिशु पोषण संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें टीकाकरण के लिए आने वाली माता को स्तनपान और पूरक आहार संबंधी जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। साथ ही वहां उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को रिफ्रेशर ट्रेनिंग भी दिया गया। इससे पूर्व विश्व स्तनपान सप्ताह के पांचवें दिन मंगलवार को शिशु पोषण पर जागरूकता सत्र को 2 आरएनएम गर्ल्स स्कूल में आयोजित किया गया था। वहां 60 से अ...