भागलपुर, अप्रैल 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता एओआई (एसोसिएशन ऑफ ओटोराइनोलारिंगोलॉजी ऑफ इंडिया) बिहार-झारखंड और एओआई भागलपुर ब्रांच के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार से 12वां लाइव एंडोस्कोपिक ईयर सर्जरी एंड टेम्पोरल बोन डिसेक्शन वर्कशॉप का आगाज शनिवार से हो गया। इस मौके पर पुणे से आये ईएनटी कंसल्टेंट डॉ. मुबारक खान ने जहां मायागंज अस्पताल के ईएनटी विभाग के ऑपरेशन थिएटर में रखे एक लाश (कैडवर) पर बिना चीरफाड़ किए कानों की हड्डी व फटे पर्दे (एंडोस्कोपी ईयर सर्जरी) किया तो इसे करने का गुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एनॉटॉमी विभाग में बैठे डॉक्टरों ने लाइव टेलीकास्ट (सजीव प्रसारण) के जरिए सीखा। डॉ. मुबारक के इनोवेशन को अमेरिका में मिला पेटेंट, आधे घंटे में होगी सर्जरी इस मौके पर डॉ. मुबारक खान ने बताया कि बिना चीरफाड़ की सर्जरी के लिए अत्याधु...