फरीदाबाद, नवम्बर 1 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर पैंक्रियाटिक कैंसर के मामले में हर साल वृद्धि हो रही है। अस्पतालों में हर माह 50 से 60 नए मरीज पहुंच रहे हैं। ऐसे में बढ़ते मामलों को देखते हुए पैंक्रियाटिक कैंसर जागरूकता माह के मौके पर विशेषज्ञों ने लाेगों को जागरुक होकर समय पर जांच कराने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि समय पर इलाज से बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है। स्मार्ट सिटी में ईएसआईसी मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल, बीके सहित 15 बड़े निजी अस्पताल है। प्रत्येक अस्पताल में हर महीने छह से आठ नए पैंक्रियाटिक कैंसर मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। पिछले साल यह संख्या चार से पांच था। वहीं दूसरी तरफ नवंबर माह को विश्वभर में पैंक्रियाटिक कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है। इसके तहत शुक्रवार रात एक निजी अस्पताल की ओर से नीलम बाटा ...