मधुबनी, जून 28 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने अपनी 05 सूत्री मांग पत्र सिविल सर्जन को सौंपा है। इसकी प्रतिलिपि डीएम को भी दी है। सदर अस्पताल के सभी डॉक्टरों ने एक स्वर में कहा कि चिकित्सकों के बकाये राशि निकलवाने के साथ-साथ हर कार्यालय कार्य के लिए लिपिकों के द्वारा अनुचित तरीके से रूपए की मांग की जाती है, जो खेदजनक है। जब डॉक्टरों के द्वारा अस्पताल के किसी भी कार्य के लिए अलग से रूपए की मांग नहीं की जाती है तो फिर लिपिकों के द्वारा उनके नियत कार्य के लिए राशि की मांग क्यों की जाती है। सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सक डा.कुणाल कौशल , डा. विनय कुमार, डा.संजीव कुमार झा, डा.सुमन कुमार ने कहा कि लिपिकों के इस तरह का क्रियाकलाप भ्रष्टाचार को बढावा देने वाला है। अगर लिपिकों का यह आचरण नहीं सुधारा गया तो हम सभी चिकित्सक विभागीय...