लखनऊ, अक्टूबर 13 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। चिकित्सकों के समूह वाइट टाइगर क्लब की ओर से चारबाग स्थित श्रीमद् दयानंद बाल सदन में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने किया। डॉक्टरों ने बच्चों को डॉक्टरी सलाह, व्यायाम एवं भोजन संबंधी जानकारी दी गई। सूचना आयुक्त किरण बाला चौधरी ने बच्चों के विकास के लिए सहयोग का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोहिया संस्थान में सर्जरी विभाग के डॉ. संजय भट्ट ने की। संस्थान के संस्थापक सदस्य डॉ. विकास ने बताया की संस्था द्वारा नियमित रूप से विभिन्न अनाथालयों में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाता है। अनाथालय में यदि बच्चों में कोई गंभीर बीमारी मिलती है तो सोसाइटी उसका मुफ्त इलाज कराएगी। डॉ. रोहित ने बताया कि फास्ट फूड से तौबा करें। तली भुनी वस्तुओं से परहेज करें। धूम्रपान...