गोपालगंज, जुलाई 2 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के मिंज स्टेडियम में मंगलवार को रोटरी क्लब गोपालगंज द्वारा डॉक्टर्स डे के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने शिविर में पहुंचे लोगों में मधुमेह,उक्त रक्तचाप, ऊंचाई के अनसार वजन ,हड्डी और नेत्र रोग की जांच की। जांच के दौरान कोई कमी या रोग पाए जाने पर उचित सलाह दी। कई लोग मधुमेह व उक्त रक्तचाप आदि रोगों से ग्रसित पाए गए। इन्हें डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवा व खान-पान लेने की सलाह दी गयी। इसके अलावा रोटरी क्लब द्वारा डॉक्टर्स डे के अवसर पर शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों को सम्मानित किया गया । जिसमें डॉ. शशि शेखर सिंह, डॉ. कौशल्या सिंह और डॉ. राम प्रवेश सिंह को मोमेंटो व अंगवस्त्रम् आदि देकर सम्मानित किया गया। मौके पर रोटरी क्लब गोपालगंज के अध्य...