लखनऊ, अप्रैल 22 -- केजीएमयू के डॉक्टरों ने दूरबीन विधि से सर्जरी कर युवक के सीने में धंसे टूटे चाकू के टुकड़े को निकालने में कामयाबी हासिल की है। हमले में चाकू युवक के सीने में फंसकर टूट गया था। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज से युवक को गंभीर अवस्था में रेफर किया गया था। 11 अप्रैल को गोरखपुर निवासी छोटू आपसी विवाद में घायल हो गया था। उसके पेट और सीने में चाकू के कई वार किए गए थे। युवक को गंभीर अवस्था में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने तुरंत पेट के हिस्से का ऑपरेशन किया था। उसके सीने में चाकू लगा था। ऑपरेशन के अगले दिन जब एक्सरे हुआ तो सीने में पांच इंच लंबा टूटा चाकू का टुकड़ा नजर आया। हमले में चाकू का आगे का हिस्सा सीने में ही टूट गया था। चाकू फेफड़े को चीरता हुआ सीने में फंसा हुआ था। बीआरडी के डॉक्टरो...