रुडकी, नवम्बर 4 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में मंगलवार को शहर डॉक्टरों ने पहुंचकर फलदार और छायादार पौधे रोपे। साथ ही डॉक्टरों की टीम ने विज्ञान उत्कृष्टता केंद्र के अंतर्गत विकसित विज्ञान प्रयोगशाला का अवलोकन भी किया। इस दौरान नगर के विभिन्न अस्पतालों के डॉक्टर डायट परिसर में पौधे लेकर पहुंचे। उन्होंने डायट परिसर में विभिन्न जगह करीब 30 फलदार, फूलदार, औषधीय और छायादार पौधे रोपे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है। इसके बाद उन्होंने विज्ञान उत्कृष्टता केंद्र के अंतर्गत विकसित विज्ञान प्रयोगशाला का अवलोकन किया और कहा कि छात्रों के लिए यह विज्ञान प्रयोगशाला लाभकारी साबित होगा। इस मौके पर डॉ राजेंद्र पाल, डॉ अरुण, डॉ वंदना ग्रोवर, डॉ सुधीर चौधरी, डॉ अलोक कुमार, रविद्र ममगई, डॉ एनडी अरोड़ा, ...