लखनऊ, जुलाई 17 -- बलरामपुर अस्पताल में शहर के डॉक्टरों ने अस्पतालों की इमरजेंसी में गोल्डन ऑवर में मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज देने की बारीकी जानी। यहां डॉक्टरों को बताया कि वह इमरजेंसी में आने वाले हर गंभीर मरीज को सिलसिलेवार कैसे बेहतर इलाज मुहैया कराएं। बलरामपुर की निदेशक मुख्य अतिथि डॉ. कविता आर्या, विशिष्ट अतिथि एमएस डॉ. हिमांशू चतुर्वेदी ने चार दिवसीय इमरजेंसी मैनेजमेंट वर्कशॉप डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल फिजिशियन ट्रेनिंग (डीएचपीटी) कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। निदेशक डॉ. कविता ने कहा कि इमरजेंसी में समय से बेहतर इलाज देने से हम डॉक्टर्स ज्यादा से ज्यादा मरीजों का जीवन बचा सकते हैं। निदेशक ने इमरजेंसी आने वाले मरीजों को गोल्डन ऑवर में इलाज देने पर जोर दिया। यह प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्म...