मेरठ, सितम्बर 8 -- मेरठ। रविवार को गढ़ रोड स्थित होटल हारमनी इन में सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन (आईएससीसीएम) की मेरठ शाखा का वार्षिक शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें चिकित्सा क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने भाग लिया। उन्होंने क्रिटिकल केयर के नवीनतम आयामों एवं चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की और अपने अनुभव साझा किये। कहा कि मरीजों को तत्परता से उपचार देकर, उपचार में सावधानियां बरते हुए उसकी जान बचाई जा सकती है। अध्यक्षता डॉ. संदीप जैन ने की। मुख्य अतिथि आईएससीसीएम राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रणवीर त्यागी, विशिष्ठ अतिथि मुख्यालय अधिकारी डॉ. वाईपी सिंह, यूपी सचिव डॉ. आशीष अग्रवाल, यूपी कोषाध्यक्ष डॉ. वीरोत्तम तोमर रहे। वैज्ञानिक सत्रों में विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञ डॉक्टरों ने व्याख्यान प्रस्तुत किए। देशभर से आए 150 से अधिक चिकित्स...