लखनऊ, दिसम्बर 27 -- धर्मान्तरण प्रयास का मामला प्रदेश व्यापी हो रहा है। शनिवार को आन्दोलन की आंच लखनऊ से लेकर बुलंदशहर तक पहुंच गई है। नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन व आम नागरिक के बैनर तले विभिन्न अस्पताल के चिकित्सकों , मेडिकल छात्रों अधिवक्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और एसिड सरवाइवर्स ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर और केजीएमयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लखनऊ में 1090 चौराहे के पास शाम को बड़ी संख्या में एनएमओ के पदाधिकारी व मेडिकल छात्र एकत्र हुए। कैंडिल मार्च निकाला। धर्मान्तरण के खिलाफ नारेबाजी की। इस पर कठोर कार्रवाई करने की मांग राज्य सरकार से की। प्रदर्शन में शामिल डॉक्टर अभिषेक पांडे का कहना है कि शिक्षण संस्थानों में इस तरह की गतिविधियों पर कड़ाई से रोक लगाने की जरूरत है। जो लोग भी इसमें शामिल हों उन पर कठोर ...