अमरोहा, मई 6 -- शनिवार को हसनपुर में भाजपा नेता का अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद करने को लेकर सीएमओ से हुई नोकझोंक के बाद से डॉक्टरों में आक्रोश है। भाजपा नेता पर कार्रवाई की मांग डॉक्टरों ने की है। जिला अस्पताल सभागार कक्ष में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ शाखा अमरोहा की बैठक आयोजित की गई। इसमें अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद किए जाने के दौरान सीएमओ डा.सत्यपाल सिंह के साथ की गई अभद्रता और सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर भाजपा नेता पिंटू भाटी की डॉक्टरों ने निंदा की। इसे गंभीर श्रेणी का अपराध बताते हुए कार्रवाई की मांग भी की। कहा कि भाजपा नेता को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस दौरान सीएमएस डा.अश्विनी कुमार भंडारी, डा.वसीम अहमद, डा.अवनीश कुमार, डा.सुखदेव सिंह, डा.चरन सिंह, डा.सौराज सिंह, डा.कामेंद्र सिंह, डा.प्रकाश सिंह, डा.विजयपाल सिंह, डा.प्रमोद कु...