ललितपुर, नवम्बर 11 -- डॉक्टरों ने की गौ पूजा, ग्रामीणों को दी जानकारी मड़ावरा। ब्लॉक के ग्राम सौंरई में राजकीय पशु चिकित्सालय मड़ावरा द्वारा ब्लॉक स्तरीय पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुल निरंजन और ग्राम प्रधान भगवानदास रजक ने फीता काटकर किया। इसके बाद आरोग्य मेले में गौ पूजन किया गया। मेले में मौजूद ग्रामीणों को विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि अगर कोई जानवर बीमार या दुर्घटना में घायल होता है तो सरकार द्वारा संचालित पशु एम्बुलेंस 1962 की मदद ली जा सकती है। एंबुलेंस आपके पास पहुंचेगी और उपचार करेगी। इसके अलावा गौशालाओं से अगर कोई गौपालक गाय लेता है, तो उसे गाय के भरण पोषण के लिए राशि भी दी जाती। विकासखंड महरौनी क्षेत्र की ग्राम पंचायत की मुख्...