देहरादून, अक्टूबर 22 -- देहरादून में कथित तौर पर एक निजी अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत हो गई। आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में पट्टी का टेप छोड़ दिया गया। इससे उसके शरीर में इन्फेक्शन फैल गया और बाद में उसकी मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल व पुलिस चौकी में हंगामा किया। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने जांच रिपोर्ट आने तक उक्त अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दिया। लक्खीबाग निवासी प्रज्ज्वल पाल समेत अन्य परिजनों ने सोमवार को एक अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रज्ज्वल ने बताया कि बीते जनवरी में उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी को आराघर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। 29 जनवरी को ऑपरेशन के बाद बच्चे की डिलीवरी हुई थी। प्रज्ज्वल का आरोप था कि अब अक्तूबर में उसकी पत्नी के पेट में दर्द उठा। यह ...