गोरखपुर, फरवरी 21 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। शहर की एक महिला को लखनऊ व आगरा के डॉक्टरों ने सीटी स्कैन की जांच में किडनी में ट्यूमर बताई। परेशान होकर महिला बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां उसने सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के यूरोलाजिस्ट डॉ. रवि प्रकाश मिश्रा को दिखाया। उन्होंने पुन सीटी स्कैन कराया तो पता चला कि किडनी में ट्यूमर नहीं है, बल्कि किडनी के ऊपर एड्रिनल ग्रंथि में सिस्ट (गांठ) है। इस बीच ऑपरेशन का फैसला लिया गया, जो मुश्किल था। इसलिए डॉक्टरों ने सावधानी से ऑपरेशन का निर्णय लिया। एड्रिनल ग्रंथि को बचाते हुए सफलतापूर्वक सिस्ट हटा दी गई। अब रोगी स्वस्थ है। शहर की 35 वर्षीय महिला पेट में दायीं तरफ तेज दर्द व भारीपन की समस्या लेकर यूरोलाजी विभाग के ओपीडी में पहुंचीं। इस समस्या से वह पांच माह से परेशान थीं। लखनऊ व आगरा में इलाज कराया।...