हरिद्वार, अप्रैल 25 -- हरिद्वार, संवाददाता। जिला अस्पताल के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने अग्नि सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की शपथ ली। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज ने सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को यह शपथ दिलायी। पीएमएस ने कहा कि अस्पतालों, क्लीनिकों और स्वास्थ्य संस्थानों में अग्नि सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखना आवश्यक है। कहा कि अपने संस्थान में सभी को अग्नि सुरक्षा, आग की आपात स्थिति के दौरान की जाने वाली कार्रवाइ‌यों और रोकथाम के लिए आवश्यक संसाधनों के बारे में जानकारी होनी आवश्यक है। कहा कि हमारी इस पहल से अस्पताल में आने वाले मरीज, हमारे साथ काम करने वाले सहकर्मी और हमारे पास आने वाले आगंतुक की सुरक्षा होगी। इस दौरान डॉ. विकासदीप, दिनेश लखेड़ा, पंकज जैन, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी सुषमा, ला...