पटना, अप्रैल 11 -- आईजीआईएमएस में संस्थान के शिक्षकों, विद्यार्थियों, सीनियर व जूनियर रेजिडेंट के लिए इमरजेंसी में आईसीयू के दो बेड आरक्षित रहेंगे। अस्पताल प्रशासन ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। इसके बाद अस्पताल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का आक्रोश शांत हुआ और वे काम पर लौटे। शुक्रवार को ओपीडी और इमरजेंसी में सुचारू रूप से इलाज कार्य हुआ। निदेशक प्रो. बिन्दे कुमार ने इमरजेंसी में आईसीयू के दो बेड संस्थानकर्मियों के लिए हमेशा रिजर्व रखने की पुष्टि की है। शुक्रवार को सर्वसम्मति से आईजीआईएमएस के पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया। इन आरक्षित बेड का उपयोग केवल मेडिकल स्टाफ के लिए ही होगा, अन्यथा दोनों बेड खाली रखे जाएंगे। किसी भी स्थिति में इन्हें आम रोगियों को नहीं दिया जाएगा। शोक व्यक्त किया गया : आईजीआईएमएस की फैकल्टी डाक्टर्स एसोसिएशन (एफडीए)...