भागलपुर, मई 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय के सामने खड़े जर्जर व पुराने ओल्ड इंटर्न हॉस्टल को खाली करने के लिए शुक्रवार को आदेश जारी हो गया। बरारी पुलिस के साथ ओल्ड इंटर्न हॉस्टल पहुंचे मजिस्ट्रेट ने हॉस्टल में रह रहे डॉक्टरों को 24 घंटे की मोहलत देते हुए कहा कि इस दौरान हॉस्टल के दोनों बिल्डिंग में रह रहे डॉक्टर कमरा खाली कर दें। मजिस्ट्रेट ने छात्रों से कहा कि हॉस्टल की दोनों बिल्डिंग को कंडम घोषित किया जा चुका है, ऐसे में इसे गिराया जाना है। सोमवार को पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट पहुंचेंगे, इस दौरान जो कमरा खाली नहीं मिलेगा, उसे जबरिया खाली कराया जाएगा। अधीक्षक से मिले हॉस्टल में रहने वाले जूनियर डॉक्टर मजिस्ट्रेट का 24 घंटे मोहलत संबंधी आदेश को सुनने के बाद हॉस्टल में रहने वाले जूनियर डॉक्टर सीधे अस्पत...