भागलपुर, मई 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) के पीजी शिशु रोग विभाग में गुरुवार को दो दिवसीय डॉक्टर्स मेंटरिंग प्रोग्राम का आगाज हुआ। प्रोग्राम के पहले दिन भागलपुर और मुंगेर के शिशु रोग विशेषज्ञ व निश्चेतकों को डॉक्टरों को एमडीआर (मातृत्व मृत्यु दर) व सीडीआर (शिशु मृत्यु दर) को कम करने के गुर बताए गए। स्वास्थ्य विभाग व पीएचएफआई (पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करना और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। इस मौके पर पीजी शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंकुर प्रियदर्शी ने बताया कि यह कार्यक्रम डॉक्टरों के बच्चों व मांओं के इलाज संबंधी ज्ञान में अभिवृद्धि करने के साथ-साथ उन्हें क्षेत्रीय स्वास्थ्य चुनौ...