रांची, नवम्बर 3 -- रांची, सवादादाता। रिम्स के मेडिकल एजुकेशन यूनिट की ओर से राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के तहत पांचवां बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन वर्कशॉप का सफल हुआ। तीन दिनों तक चले इस वर्कशॉप का मकसद डॉक्टरों को नई शिक्षण विधियों से परिचित कराना और मेडिकल पढ़ाई को और बेहतर बनाना था। कार्यक्रम की शुरुआत रिम्स के निदेशक प्रो. डॉ. राजकुमार, डीन प्रो. डॉ. शशि बाला सिंह, आईजीआईएमएस पटना के एनएमसी रीजनल सेंटर से आए प्रो. डॉ. सुधीर कुमार, एमईयू कोऑर्डिनेटर प्रो. डॉ. उमा शंकर प्रसाद केशरी और सह संयोजक प्रो. डॉ.अर्चना कुमारी ने की। वर्कशॉप में रिम्स, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज धनबाद और फुलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका के शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इसमें कंपिटेंसी बेस्ड मेडिकल एजुकेशन के तहत विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से पढ़ाने, मूल्यांकन करने और उ...