अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। देहलीगेट क्षेत्र में डॉक्टर के पिता को धमकाकर रुपये ऐंठने वाले फर्जी आईपीएस को बुधवार को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी उड़ीसा के खुर्दा जिले का रहना वाला है। वह डॉक्टरों को अवैध कार्यों को भय दिखाकर रुपये वसूलता था। इसके पास से 2.10 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। एएसपी व सीओ प्रथम मयंक पाठक ने प्रेसवार्ता में बताया कि जलालपुर रोड स्थित प्रिंस नगर निवासी भारतीय खाद्य निगम से सेवानिवृत्त योगेंद्र प्रसाद के बेटे डॉ. सचिन का जलालपुर रोड पर सचदेव क्लीनिक है। छह सितंबर को शाम साढ़े पांच बजे योगेंद्र क्लीनिक पर थे। तभी सूट-बूट पहने एक व्यक्ति आया। उसने खुद को सीआईडी में अधिकारी बताया। कहा कि आप फर्जी क्लीनिक चलाते हैं। आपकी बहुत शिकायत हैं। इसके बाद 10 लाख रुपये नकद व जेवरात लेकर चला गया। पुलिस ने मुकदमा द...