मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता जिले के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों को अब जीपीएस लोकेशन के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। इसका निर्देश सीएस ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकरियों को दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर कोई डॉक्टर छुट्टी पर जा रहे हैं तो वह उस समय कार्य स्थल से जाएं जब उनके रीलिवर आ जाएं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को भेजे पत्र में सीएस ने कहा है कि ऐसी सूचना मिल रही है कि बिना रीलिवर के आए ही डॉक्टर चले जा रहे हैं। छुट्टी पर जाने के समय डॉक्टर और रीलिवर के बीच हैंडओवर और टेकओवर की प्रक्रिया कराने का भी निर्देश सीएस ने दिया है। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह खुद भी डॉक्टरों की जांच करें और जीपीएस लोकेशन के साथ इसे विभाग के ग्रुप में डालें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...