बलिया, अप्रैल 25 -- बलिया, संवाददाता। डॉक्टरों की भारी कमी के कारण जनपद की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होती नजर आ रही है। जिले की अनुमानित आबादी 36 लाख 52 हजार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सुलभ कराने के लिए जिला अस्पताल को छोड़ कस्बा और गांवों में 17 सामुदायिक व 79 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 211 डॉक्टरों का पद सृजित है। इसके सापेक्ष वर्तमान में संविदा व आयुष मिलाकर 112 डॉक्टर तैनात हैं। करीब छह महीने पहले ऐलापैथ विभाग में सीएमओ को 'वॉक इन इंटरव्यू से डॉक्टरों के रिक्त पद भरने की जुगत की गई थी। लेकिन इसमें चयनित अधिकांश डॉक्टर योगदान नहीं किए। चिकित्सकों की कमी से ग्रामीणों को झोला छाप डॉक्टरों से उपचार कराने की लाचारी है, जहां धन खर्च करने के बाद भी उचित इलाज संभव नहीं हो पा रहा है। जनपद में जिला अस्...