साहिबगंज, फरवरी 18 -- साहिबगंज। रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने एसोसिएशन के पदाधिकारी का प्रमाण पत्र सौंपा। मौके पर साहिबगंज के डॉक्टर व झासा के संथाल परगना संयुक्त सचिव डॉ. रणविजय कुमार को मंत्री ने सम्मानित किया । इस दौरान झासा की नई राज्य कमेटी ने चिकित्सकों से जुड़े मुद्दों को मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया। इधर डॉ. रणविजय ने बताया कि चिकित्सकों के हित व अधिकार के लिए झासा कृत संकल्पित है। मंत्री के समक्ष डॉक्टरों की बायोमीट्रिक हाजरी से जुड़ी समस्या को भी रखी गई। इस पर मंत्री ने कहा है कि बायोमिट्रिक हाजरी से डॉक्टरों के वेतन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। डॉक्टरों की एमएसीपी समेत अन्य मांगों पर भी मंत्री ने समाधान का आश्वसन दिय...