लखनऊ, दिसम्बर 22 -- योगी सरकार ने मेडिकल संस्थानों में डॉक्टर-कर्मचारियों के वेतन के लिए बजट जारी किया है। इसमें नए तैनाती वाले डॉक्टरों का वेतन जोड़ कर दिया गया है। लोहिया संस्थान में करीब 150 डॉक्टरों ने नौकरी ज्वाइन की है। यहां पहले से 100 डॉक्टर तैनात थे। ऐसे में सरकार ने वेतन मद के लिए 20 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। केजीएमयू में 50 से अधिक डॉक्टरों ने ज्वाइन किया है। जबकि 500 डॉक्टर पहले से कार्यरत थे। इन सभी के वेतन को लेकर 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान को 10 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इसमें पांच करोड़ रुपये वेतन मद के लिए जारी किया गया है। जबकि पांच करोड़ रुपये उपकरणों के रख रखाव, बेड व फर्नीचर आदि के लिए जारी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...