अल्मोड़ा, अप्रैल 29 -- मेडिकल कॉलेज डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से फिर से साक्षात्कार बुलाए गए हैं। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के कुल 178 पद स्वीकृत हैं, लेकिन इनमें से मात्र 55 की ही तैनाती हो सकी है। पर्याप्त डॉक्टर नहीं होने से मरीजों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से समय-समय पर साक्षात्कार कराए जाते हैं, लेकिन साक्षात्कारों में कम ही डॉक्टर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज आने की इच्छा जता रहे हैं। पिछले साक्षात्कार में एक भी डॉक्टर साक्षात्कार के लिए नहीं पहुंचा था। इस कारण डॉक्टरों की कमी की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब मेडिकल कॉलेज ने रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए फि...