फतेहपुर, दिसम्बर 16 -- खागा। छेड़खानी के आरोपित अधेड़ की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आत्महत्या की तरफ इशारा कर रही है। मंगलवार को डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिवार द्वारा हत्या किए जाने का आरोप कमजोर पड़ता दिखा। बीते रविवार की रात कोतवाली थाना क्षेत्र के सरसई बुजुर्ग में 60 वर्षीय अधेड़ की आम के पेड़ में फंदा लगाकर होने वाली मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग है। शरीर में बाहरी या अंदरूनी चोटें नहीं पाई गई हैं। इसके चलते मृतक के परिवार द्वारा हत्या किए जाने का आरोप कमजोर हुआ है। पुलिस भी पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी। मंगलवार को पीएम रिपोर्ट सामने आने के स्थिति काफी...