हमीरपुर, जनवरी 3 -- राठ, संवाददाता। दबंगों की पिटाई से युवक की मौत पर हुए हंगामा के बाद भारी पुलिस फोर्स के बीच शव का दो डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम हुआ। शनिवार दोपहर बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। एसडीएम अभिमन्यु कुमार, सीओ राजीव प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर मारपीट के मुकदमे में एक आरोपी का नाम बढ़ाते हुए हत्या की धारा बढ़ा दी है। तीन दिन पहले कस्बे के सिकंदरपुरा मोहल्ला में मारपीट में घायल हुए 30 वर्षीय रमजान की शुक्रवार को ग्वालियर में इलाज दौरान मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा करवाई न होने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा काटा था। आनन-फानन में पुलिस द्वारा चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था। शनिवार को एसडीएम अभिमन्यु कुमार, सीओ राजीव प...