अलीगढ़, जनवरी 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शासन स्तर पर हुए फेरबदल के तहत जसरथपुर ट्रॉमा सेंटर भेजे गए जनरल सर्जन डॉ. मजहर अब मलखान सिंह जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगे। इससे पहले उन्हें ट्रॉमा सेंटर से दीनदयाल अस्पताल से संबद्ध किया गया था। अब उनका स्थानांतरण जिला अस्पताल में कर दिया गया है। उधर, हाथरस से मलखान सिंह जिला अस्पताल संबद्ध किए गए जनरल सर्जन डॉ. राम बिहारी को पुनः हाथरस भेज दिया गया है। डॉ. राम बिहारी लंबे समय तक जिला अस्पताल से जुड़े रहे हैं। उनके स्थानांतरण के बाद जिला अस्पताल की सर्जिकल व्यवस्था में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है। सबसे अहम स्थिति जसरथपुर ट्रॉमा सेंटर की है, जहां अब कोई भी जनरल सर्जन तैनात नहीं है। हाईवे किनारे स्थित होने के कारण यह ट्रॉमा सेंटर सड़क दुर्घटनाओं के घायलों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना...